राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा की चुन्नी में लिखा है बेहद खास मेसेज, जानें क्या है?

नवंबर का महीना शुरू होते ही शादियों का सीजन शुरू हो जाता है. इस महीने में आम इंसान से नहीं पर सेलिब्रिटीज तक अपने अपने लाइफ पार्टनर को ढूंढ उनको हमेशा के लिए अपना बना लेते हैं. फिलहाल जिस शादी की चर्चा तेजी से वायरल हो रही है वह है राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी. आपको बता दें बीते सोमवार यानी कि 15 नवंबर को इस जोड़े ने चंडीगढ़ में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे के बंधन में बंध गए. शादी में पत्रलेखा ने बेहद सुंदर चुन्नी ओढ़ी हुई थी साथ ही इस चुन्नी में बंगाली भाषा में कुछ लिखा हुआ था. आइए आपको बताते हैं कि पत्रलेखा की चुन्नी में क्या लिखा हुआ था?

एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा की शादी की तस्वीर बाहर आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लगी है. फैंस इनके तस्वीरों को देखकर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही इस कपल को ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं संदेश भी मिल रहे हैं. तस्वीरों में यह दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. पत्रलेखा की चुन्नी में बंगाली में एक प्रॉमिस लिखा हुआ है, “अमर पोरन भौरा भालोबासा अमी तोमे सोमोरपोन कोरिलम”। इसका मतलब हिंदी में है “प्यार से भरे इस दिल के साथ मैं खुद को तुम्हें सौंपती हूं”. लोगों को पत्र रेखा का यह वादा काफी पसंद आ रहा है.

अभिनेता राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटोस को शेयर करते हुए लिखा है ‘आखिरकार 11 साल की दोस्ती प्यार रोमांस और मस्ती के बाद मैंने अपने सब कुछ के साथ शादी कर ली. मेरी आत्मा मेरी सबसे अच्छी दोस्त मेरी परिवार हो तुम. तुम्हारा पति कहलाने से बड़ी कोई खुशी नहीं है मेरे लिए’. वही इस बात का रिप्लाई करते हुए पत्रलेखा ने फोटो शेयर कर लिखा है ‘आज सब कुछ मेरा प्रेमी मेरा प्राइम पार्टनर क्राईम पार्टनर मेरा परिवार मेरी आत्मा और पिछले 11 सालों से मेरा सबसे अच्छा दोस्त. आपकी पत्नी होने से बड़ी कोई भावना नहीं है मेरे लिए’.