NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को किया अपने ही घर में नज़रबंद

किसान आंदोलन और भारत बंद के बीच में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को नज़रबंद कर दिया गया है। यह आरोप आम आदमी पार्टी के तरफ से लगाया गया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि जबसे केजरीवाल सिंघु बॉर्डर से लौटे है, तबसे उनके घर के बाहर बैरिकेटिंग कर दी गई है। मालूम हो कि कल केजरीवाल किसानों से बात करने सिंघु बॉर्डर गए हुए थे।

आप का आरोप है कि दिल्ली के तीनों मेयर को केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बिठा दिया गया है,और दिल्ली पुलिस ने इसका बहाना बनाके मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरिकेटिंग कर दी है, ताकि केजरीवाल न घर से बाहर जा सके न कोई उनसे मिलने अंदर आ सके।

आम आदमी पार्टी के आरोपों पर दिल्ली पुलिस के नॉर्थ जिले के डीसीपी का कहना है कि ये झूठ और बेबुनियाद आरोप है. वहां हमारी फोर्स तैनात है. अरविंद केजरीवाल कल शाम 8 बजे भी कहीं निकले थे और रात 10 बजे के लगभग वापस लौटे थे. कोई समस्या नहीं है।

बता दे कि कल केजरीवाल किसानों से मिलने के लिए सिंघु बॉर्डर गए थे। यहाँ से केजरीवाल में आज होने वाले भारत बंद का ऐलान किया था।
यहाँ केजरीवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के 9 स्टेडियम को जेल में तब्दील करने की इजाजत मांगी थी,जिसे हमने मना कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा था कि किसान हमारे लिए कड़ी मेहनत करते हैं,उनके साथ खड़ा होना हमारा कर्त्तव्य है।