बीजेपी नेताओं पर ‘आप’ का वार, 50 जवान ने किया बग्गा को गिरफ्तार
पंजाब में आखिर चल क्या रहा है? कभी साम्प्रदायिक दंगे, खालिस्तान जिंदाबाद के नारे तो कभी नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए 50 जवान भेज दिए जाते हैं। पंजाब में आखिर आम आदमी पार्टी करना क्या चाहती है? आइए जानते हैं पूरी खबर…
दरअसल बीजेपी नेता तजिंदरपाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया है कि तजिंदरपाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया है। उन्होने कहा, “तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए। तजिंदरपाल सिंह बग्गा एक सच्चा सरदार है उसे ऐसी हरकतों से ना डराया जा सकता है, ना कमजोर किया जा सकता, एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों?”
तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए@TajinderBagga एक सच्चा सरदार है उसे ऐसी हरकतों से ना डराया जा सकता है, ना कमजोर किया जा सकता
एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों ?
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 6, 2022
पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को उन्हे दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी पर कपिल मिश्रा ही नहीं बल्कि भाजपा प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने भी ट्वीट किया है। जिसमें उन्होने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर निशाना भी साधा है।
BJP Leader @TajinderBagga has been been arrested by Punjab police from his Delhi residence.
50 punjab police personnel come to his home and arrested him like terrorist without informing local @DelhiPolice Station.
This is real Emergency like situation.
— Prashant Umrao (@ippatel) May 6, 2022
बीजेपी के सभी बड़े नेता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी से खासे नाराज दिख रहे हैं और साथ ही आम आदमी पार्टी और पंजाब के सीएम पर लगातार उनकी गिरफ्तारी को लेकर निशाना साध रहे हैं।