बीजेपी नेताओं पर ‘आप’ का वार, 50 जवान ने किया बग्गा को गिरफ्तार

पंजाब में आखिर चल क्या रहा है? कभी साम्प्रदायिक दंगे, खालिस्तान जिंदाबाद के नारे तो कभी नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए 50 जवान भेज दिए जाते हैं। पंजाब में आखिर आम आदमी पार्टी करना क्या चाहती है? आइए जानते हैं पूरी खबर…

दरअसल बीजेपी नेता तजिंदरपाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया है कि तजिंदरपाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया है। उन्होने कहा, “तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए। तजिंदरपाल सिंह बग्गा एक सच्चा सरदार है उसे ऐसी हरकतों से ना डराया जा सकता है, ना कमजोर किया जा सकता, एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों?”

पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को उन्हे दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी पर कपिल मिश्रा ही नहीं बल्कि भाजपा प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने भी ट्वीट किया है। जिसमें उन्होने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर निशाना भी साधा है।

बीजेपी के सभी बड़े नेता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी से खासे नाराज दिख रहे हैं और साथ ही आम आदमी पार्टी और पंजाब के सीएम पर लगातार उनकी गिरफ्तारी को लेकर निशाना साध रहे हैं।