आम आदमी पार्टी में इस हीरा कारोबारी के शामिल होने से AAP गुजरात में देगी बीजेपी को टक्कर

देश की राजधानी दिल्ली के सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा की चुनाव की तैयारी में जुटी है। पिछले कुछ महीने पहले नगर निगम के चुनाव में अच्छे प्रदर्शन करने की वजह से आम आदमी पार्टी का हौसला सातवे आसमान पर दिख रहा है। भाजपा को चुनाव में टक्कर देने की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी (आप) के लिए बीते रविवार का दिन बहुत ही खास रहा। आप ने सूरत के एक प्रमुख हीरा कारोबारी महेश सवानी को पार्टी में शामिल करा लिया।

इसके अलावा मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में कई भाजपाई नेताओं ने “आप” ज्‍वॉइन की। “आप” के गुजरात प्रदेशाध्‍यक्ष का दावा है कि, अकेले सूरत में ही अब तक 300 से ज्‍यादा भाजपाई “आप” ज्‍वॉइन कर चुके हैं। जिनमें कई बड़े स्‍थानीय नेता शामिल हैं। मालूम हो कि पिछले महीनों हुए चुनावों में आप ने नगर निगम व पंचायत चुनावों में अच्‍छा प्रदर्शन किया था। अकेले सूरत में आप ने 20 से ज्‍यादा सीटें जीत ली थीं।

सूरत के एक समाचार पत्र के संपादक मनोज मिस्त्री ने कहा, ‘सवानी के आप में आने से निश्चित तौर पर फर्क पड़ेगा, क्योंकि वह सभी समुदायों में बेहद लोकप्रिय हैं। हर साल, वह 200-250 ऐसी लड़कियों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन करते हैं, जिनके माता-पिता या पति नहीं हैं। वह प्रत्येक लड़की को ₹1.5 लाख के आभूषण और रसोई, फर्नीचर और अन्य आवश्यक सामान भी मुहैया कराते हैं।”