20 अक्टूबर से दौड़ेगी आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन

इंडियन रेलवे केटरिग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड अब क्षेत्रीय लोगों को दक्षिण भारत के साथ वाराणसी का दर्शन आगामी 20 अक्टूबर से कराएगा। कोरोना के संकट की वजह से ट्रेनें बंद कर दी थी। अब दूसरी लहर शैर शैर सुधरने पर भारतीय रेलवे ने ट्रेनों को चलना शुरू कर दिया है। जिसके अतिरिक्त अब 20 अक्टूबर से चेलगी आस्था सर्किट स्पेशल ट्रैन चलेगी। इस ट्रैन में तिर्थ श्रदालुओ को पूरी सुविधा प्राप्त होगी साथी तिर्थ श्रदालुओ को भी हर जगह के दर्शन भी कर पाएंगे।

रेलवे ने बताया कि पर्यटन ट्रेन पहली बार डीडीयू-पटना रेल खंड पर दक्षिण भारत सहित वाराणसी दर्शन के लिए चलाई जाएगी। यह 20 अक्टूबर को राजगीर से खुलेगी और नालंदा बिहार, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर रुकते हुए डीडीयू जंक्शन होते हुए तिरुपति (बालाजी), मुदुरई (मीनाक्षी मंदिर), रामेश्वरम (रामनाथस्वामी मंदिर), कन्याकुमारी (कन्याकुमारी मंदिर व विवेकानंद राक), त्रिवेंद्रम (पदनंस्वामी मंदिर) व वाराणसी (काशी विश्वनाथ मंदिर) के तीर्थ स्थल का दर्शन कराने के बाद दो नवंबर को लौटेगी। यात्रा के दौरान पर्यटकों को स्लीपर क्लास से यात्रा, शकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस रहने के लिए धर्मशाला में व्यवस्था की गई है।

15 कोच वाली ट्रेन यात्रियों के लिए स्लीपर क्लास होगी। यात्रियों की बस और रहने की जगह की सुविधा भारतीय रेलवे करेगा। इस यात्रा का किराया 900 रुपए प्रति दिन होगा और पूरा करने का करिया 13,230 रुपए होंगी।

इस ट्रेन की टिकट करने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जाना होगा। इसकी डिटेल्ड जानकारी के लिए आईआरसीटीसी ने मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। यात्री इस नंबर 9771440052/56/58 पर कॉल कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी पटना के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि “इस ट्रेन में कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा। ट्रेन में में डॉक्टर्स की व्यवस्था भी होगी। अगर किसी तीर्थ यात्री को कोई परेशानी हो तो उनको तत्काल इलाज की सुविधा मिल सके।