अलविदा कहा एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को, आईपीएल खेलने पर कही ये बात

एक समय होता है जब हर क्रिकेटर अपने समय को देखकर संन्यास ले लेते है खेल से. लेकिन उनके द्वारा खेले गए मैच से लोगों के दिल में वो एक अलग जगह बना लेते हैं. जिसके वजह से उनके फैंस उनके खेलते हुए देखना चाहते हैं. आपको बता दें साउथ अफ्रीका के तुफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सभी तरह के क्रिकेट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. साथ ही वह अब आईपीएल जैसी फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में भी नजर नहीं आएंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट से वे 2018 में ही सन्यास ले चुके थे. डिविलियर्स ने एक भावुक ट्वीट के जरिए अपना यह फैसला जाहिर किया है.

डिविलियर्स ने लिखा है, ‘‘मेरी यात्रा शानदार रही है, लेकिन अब मैंने क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेने का फैसला किया है. घर के पीछे अपने बड़े भाइयों के साथ क्रिकेट खेलने से लेकर अब तक मैंने इस खेल का खूब मजे और ऊर्जा के साथ खेला है. अब 37 साल की उम्र में वो आग इतनी तेज नहीं जल रही है.’ अपने इस ट्वीट में डिविलियर्स ने अपनी फोटो के साथ हिंदी में भी धन्यवाद लिखा है.