पीएम मोदी के बुलावे पर अब्दुल्ला जाएंगे दिल्ली, लेकिन महबूबा नहीं मान रही

दिल्ली से 24 तारीख को सर्वदलीय बैठक में जम्मू कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों को आमंत्रित किए जाने के बाद आज श्रीनगर में पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन की बैठक डॉ. फारूक अब्दुल्ला के आवास पर हो रही है। डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ”PM की तरफ से दावतनामा आया है और हम उसमें जाने वाले हैं। उम्मीद है कि हम वहां प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के सामने अपना एजेंडा रखेंगे।” पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को छोड़कर बाकी के सभी नेता दिल्ली से बातचीत करने के पक्ष में है। महबूबा को लेकर अब भी संशय की स्थिति बरकरार है।

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के गुपकार इलाके में स्थित फेयरव्यू आवास पर दो घंटे तक चली पीएसी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सैयद सुहैल बुखारी ने बैठक के बाद महबूबा के आवास के बाहर पत्रकारों से कहा कि पीएसी ने सर्वसम्मति से मामले पर अंतिम फैसला लेने का अधिकार पार्टी अध्यक्ष को दिया है। पीएजीडी की बैठक मंगलवार को होगी जहां सदस्य दल मुद्दे पर चर्चा करेंगे और फि र इस पर अंतिम फैसला लेंगे कि प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई बैठक में भाग लेना है या नहीं।

मालुम हो कि केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के त​हत प्रदेश को मिले विशेष दर्जे के अधिकतर प्रावधानों को वापस लेते हुये जम्मू कश्मीर प्रदेश को दो केंद्र शासित क्षेत्रों – जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख- में बांट दिया था।

ये भी पढ़ें-कांग्रेस का श्वेत पत्र बीजेपी को दिखाएगा आइना: राहुल गांधी