अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से CBI ने 1.5 घंटे तक पूछताछ की, क्या जेल जाएगी रुजिरा?

मंगलवार को CBI की टीम कोलकाता में ममता बनर्जी के भतीजे और राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला से 1.5 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद CBI की टीम उनके आवास से निकल गई। बता दे कि आज सबह में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी CBI के पूछताछ से पहले ही उनके आवास पर गई हुई थी। वे CBI की टीम के पहुँचने से पहले ही वहां से निकल आई।

इस पूछताछ के लिए CBI ने सवालों की एक लम्बी लिस्ट तैयार की थी। इस लिस्ट में रुजिरा से कई तरह के सवाल पूछे गए। रुजिरा के ऊपर मुख्यतौर पर तीन आरोप हैं; पहला कोयला घोटाले में लेनी देनी, दूसरा विदेश में जमा अवैध धन और तीसरा नागरिकता विवाद।

गौरतलब है कि CBI की नोटिस पर रुजिरा ने CBI को 23 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। इससे पहले उनकी बहन मेनका गंभीर से भी CBI सोमवार को पूछताछ कर चुकी है। ये पूछताछ करीब तीन घंटे चली थी।

मामला क्या है?

असल में, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 27 नवंबर, 2020 को ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ECL) के कई अधिकारियों-कर्मचारियों और  अनूप मांझी उर्फ लाला, सीआईएसए और रेलवे के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप था कि ईसीएल, सीआईएसएफ, रेलवे और संबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों की मिलीभगत से ईसीएल के लीजहोल्ड क्षेत्र से कोयले की चोरी और तस्करी की गई।


ये भी पढ़े: तेल की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड – आज फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter& LinkedIn & WhatsApp