ABP एग्जिट पोल: बंगाल होगा फिर ममता मय, बीजेपी को इतने सीटों से करना होगा संतोष
ABP-Cvoter के एक्जिट पोल के पश्चिम बंगाल में टीएमसी जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है। इस एक्जिट पोल के अनुसार टीएमसी को 42.1 फीसदी यानी 152 से 164 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं भाजपा को 39 फीसदी वोट के साथ 109 से 121 सीट मिलने का अनुमान है। जबकि कांग्रेस को 15.4 फीसदी वोट के साथ 14 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है।
पश्चिम बंगाल में इस बार के चुनाव में कांटे की टक्कर रही है। पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं। पिछले 10 साल से ममता बनर्जी यहां मुख्यमंत्री हैं। भाजपा लोकसभा की जीत से उत्साहित होकर चुनाव लड़ी है और ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है।
बंगाल का एक्जिट पोल
एबीपी-सी वोटर
टीएमसी गठबंधन- 152-164
भाजपा गठबंधन – 109-121
लेफ्ट गठबंधन – 14-25
रिपब्लिक-सीएनएक्स
भाजपा गठबंधन – 138-148
टीएमसी गठबंधन – 128-138
लेफ्ट गठबंधन – 11-21
टीवी 9 भारतवर्ष
भाजपा गठबंधन- 125-135
टीएमसी गठबंधन- 142-152
लेफ्ट गठबंधन – 16-26