अभिनेता सलमान खान को हुआ डेंगू, ‘बिग बॉस 16’ से लिया ब्रेक: रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता सलमान खान को कुछ दिनों पहले डेंगू हुआ था और फिलहाल उन्होंने काम से छुट्टी ले रखी है।
उनकी गैर-मौजूदगी में ‘बिग बॉस 16’ का स्पेशल वीकेंड करण जौहर होस्ट करेंगे जो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के होस्ट रह चुके हैं।
बताया जाता है कि करण जौहर को खुद सलमान खान ने ‘बिग बॉस 16’ होस्ट करने के लिए राज़ी किया है। करण वैसे भी पहले ‘बिग बॉस ओटीटी’ होस्ट कर चुके हैं।
इससे पहले शुक्रवार को प्रसारित हुए एपिसोड में भी सलमान खान गायब रहे। दरअसल, इस सीजन शुक्रवार और शनिवार को वीकएंड का वार एपिसोड प्रसारित किया जाता है।
ऐसे में शुक्रवार को प्रसारित हुए लेटेस्ट एपिसोड में भी हर कोई सलमान भाई का इंतजार करता रहा, लेकिन शो उनके आए बिना ही खत्म हो गया, जिसकी वजह से सभी के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे थे।
बकौल रिपोर्ट्स, सलमान ठीक हो रहे हैं और जल्द ही काम पर लौट जाएंगे।