एक्ट्रेस  SAI PALLAVI ने कश्मीरी पंडितों को लेकर दिया ये बयान, लोगों ने जताई नाराजगी

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साईं पल्लवी (SAI PALLAVI) अपने आने वाली फिल्म ‘विराट पर्वम’ (Virata Parvam ) को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। साईं पल्लवी इस समय फिल्म का जम कर प्रमोशन भी कर रही हैं। बता दें साईं पल्लवी ने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह दिया जिसे लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है, हालांकि कुछ लोग पल्लवी के पक्ष में भी बात कर रहे हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) और मॉब लिंचिंग को लेकर एक बयान दिया, जिस पर विवाद बढ़ गया है। उन्होंने कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के नरसंहार की तुलना गो तस्करी के आरोपियों की लिंचिंग से की है और कहा कि हिंसा कोई भी करे वह गलत है।

साईं पल्लवी ने ग्रेट आंध्र न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा- ‘कश्मीर फाइल्स’ में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) का नरसंहार दिखाया है। अगर आप इसे धर्म की लड़ाई की तरह देख रहे हैं तो उस घटना के बारे में क्या कहेंगे जिसमें गायों से भरा ट्रक लेकर जा रहे मुस्लिम ड्राइवर को पीटा गया और जय श्री राम के नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया। मेरे हिसाब से इन दोनों में कोई फर्क नहीं है।’

साईं ने आगे कहा- ‘मैं एक न्यूट्रल फैमिली से हूं। मेरे माता-पिता ने मुझे हमेशा अच्छा इंसान बनने की सीख दी है। उन्होंने सिखाया है कि मैं मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करूं। जिनका दमन हो रहा है, उनको बचाना जरूरी है। इसलिए मैं पीड़ितों के साथ खड़े रहने की कोशिश करती हूं। मेरा मानना है कि लड़ाई दो समान लोगों के बीच ही हो सकती है न कि अलग लोगों के बीच।’

बता दें साईं के इस बयान से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है खास बात ये है कि लोग दो हिस्सों में बंट गए है। कुछ लोग साई का सपोर्ट कर रहे हैं। उनका मानना है कि साई ने हिंसा करने वालों और प्रताड़ित होने वालों के बीच फर्क बताया है और अहिंसा का साथ देने की बात कही है। जबकि कुछ लोग उनके बयान की आलोचना कर रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि साई का बयान कश्मीरी पंडितों की त्रासदी को गलत तरीके से पेश कर रहा है।

https://www.instagram.com/p/CebJwXIFzi_/?utm_source=ig_web_copy_link

साई की अपकमिंग फिल्म विराट पर्वम में राणा दग्गुबाती लीड रोल में हैं। यह फिल्म 1090 की सच्ची घटना पर बेस्ड है। इसका बैकड्रॉप तेलंगाना रीजन में हुआ नक्सली आंदोलन और एक लव स्टोरी है। फिल्म में साई वेनेला का रोल निभा रही हैं, जिसे नक्सल लीडर रवन्ना से प्यार हो जाता है। यह रोल राणा दग्गुबाती निभा रहे हैं।

साईं पल्लवी के बयान पर लोगों की प्रतिक्रिया