NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर हुईं कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर फैंस से की खास अपील

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन उर्मिला मातोंडकर कोरोना संक्रमण की शिकार हो गई हैं। एक्ट्रेस ने ट्वीट कर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी। उर्मिला को कोरोना वायरस के हल्के लक्षणों का एहसास हुआ तो उन्होंने कोविड टेस्ट कराया जो कि पॉजिटिव निकला। उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने दीवाली के मौके पर सभी से खुद का ध्यान रखने की भी अपील की है।

उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गई हूं। मैं ठीक हूं और होम क्वारंटाइन में खुद को आइसोलेट कर लिया है। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से आग्रह है कि वे जांच कराएं।’

एक्ट्रेस ने फैंस से निवेदन करते हुए लिखा कि, ‘आप सभी प्यारे लोगों से नम्रतापूर्वक निवेदन है कि दीवाली उत्सव के दौरान अपना ख्याल रखें।’ उन्होंने अपने फैंस से निवेदन किया कि दीवली के मौके पर खुद का ध्यान रखें।

आपको बता दें कि उर्मिला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। एक्ट्रेस 1977 में कर्म मूवी में पहली बार नज़र आई थीं, लेकिन उन्हें पहचान 1983 में आई फ़िल्म ‘मासूम’ से मिली। उन्हें ‘रंगीला’, ‘जुदाई’, ‘खूबसूरत’, ‘जंगल’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘एक हसीना थी’ और ‘पिंजर’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

उर्मिला ने हिंदी के अलावा तेलुगू, मलयालम, मराठी और तमिल फिल्मों में भी काम किया है। उर्मिला को फिल्मफेयर सहित कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया। उन्होंने अपनी खूबसूरती के साथ-साथ शानदार एक्टिंग से फैंस की दिलों पर आज राज करती है।

उर्मिला ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गई थीं। जिसके बाद पिछले साल वह शिवसेना में शामिल हो गईं।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कई सेलेब्स कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें पूजा बेदी और निशा रावल का नाम शामिल है।