अडानी ग्रुप ने Ambuja सीमेंट को खरीदने के लिए बढ़ाए कदम, JSW भी है रेस में
अडानी और JSW ग्रुप ने भारत के चर्चित सीमेंट कंपनी अंबुजा को खरीदने के लिए अपने कदम बढ़ाए हैं। बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के अनुसार पिछले सप्ताह अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण के लिए इन दोनों ग्रुप्स ने गैर-बाध्यकारी बोलियां प्रस्तुत कीं थी। दोनों समूहों ने निजी इक्विटी (पीई) फर्मों के एक समूह के साथ अपनी फंडिंग की है। इसके साथ ही जल्द से जल्द लेनदेन को बंद करने की समयसीमा की पेशकश भी की है।
आपको बता दें कि भारत में अंबुजा सीमेंट की पैरेंट कंपनी होल्सिम लिमिटेड ने अपने कारोबार बिक्री का फैसला लिया है। अंबुजा सीमेंट की 63.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी पर होल्सिम लिमिटेड की कंट्रोल है। अंबुजा के कारोबार को खरीदने की रेस में अडानी समूह के अलावा डी-मार्ट के राधाकिशन दमानी, अमेरिकी निजी इक्विटी फर्म अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट, सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाला JSW भी शामिल है।
इसके अलावा अंबुजा के कारोबार में आदित्य बिड़ला समूह का अल्ट्राटेक सीमेंट भी दिलचस्पी दिखा रहा है। हालांकि, इसके प्रस्ताव में नियामकीय मंजूरी मिलने पर देरी हो सकती है।
अंबुजा के मुनाफे में गिरावट:
अंबुजा का मार्च, 2022 में समाप्त पहली तिमाही के दौरान मुनाफा 30.26 प्रतिशत घटकर 856.46 करोड़ रुपये पर आ गया। तिमाही के दौरान अंबुजा की परिचालन आय 2.4 % बढ़कर 7,900.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बता दें कि जनवरी से दिसंबर तक कंपनी का वित्त वर्ष होता है।