अदार पूनावाला ने कहा इतनी बड़ी आबादी को 2-3 महीने में नहीं हो सकता वैक्सीनेशन
देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से उपजे चुनौतियों का सामना कर रहा है। रोज़ाना 4 हज़ार से ज्यादा कोरोना के मरीज़ों की जान जा रही है। इसको देखते हुए वैक्सीन की मांग भी बढ़ने लगी है। देश की विपक्षी पार्टियाँ और ग़ैर भाजपा वालें राज्यों के मुख्यमंत्री वैक्सीन की कमी को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इस दौरान सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत बड़ी जनसंख्या वाला देश है और इतनी बड़ी आबादी का 2-3 महीने में वैक्सीनेशन करना मुमकिन नहीं है।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया, “हम दुनिया की दो सबसे बड़ी आबादी वाले देशों में से हैं, इतनी बड़ी जनसंख्या का टीकाकरण 2-3 महीने में पूरा करना आसान नहीं है। इसमें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं अगर पूरी दुनिया को टीकाकरण करने की बात करें तो पूरी 2-3 साल का वक्त लग जाएगा।”
सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से कहा गया है कि हमने 20 करोड़ से ज्यादा कोरोना की डोज़ की डिलिवरी की है, इसके बावजूद हमें आपातकालीन इस्तेमाल की इजाज़त यूएस की फार्मा कंपनी को इजाज़त मिलने के दो महीने बाद मिली। अगर कुल डोज़ेज़ बनाने और डिलिवर करने पर नज़र डालें तो हम दुनिया में टॉप 3 में हैं। हम निर्माण को लगातार बढ़ा रहे हैं और भारत को प्राथमिकता दे रहे हैं। हमें इस बात की भी उम्मीद है कि हम COVAX और अन्य देशों को इस साल के अंत तक वैक्सीन की डिलिवरी देना शुरू कर देंगे।