कोरोना से एक दिन में हुई मौतों के आंकड़ों में अमेरिका को पछाड़ भारत बना ‘नंबर वन’
भारत में कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों ने दुनिया के सारे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन पर आ गया है। अब तक एक दिन में कोरोना से हुई सबसे ज्यादा मौतों का रिकॉर्ड अमेरिका के नाम दर्ज था। लेकिन, अब यह रिकॉर्ड भारत के नाम हो गया है।
य yytttस्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 267,334 नए कोरोना केस आए और 4529 संक्रमितों की जान चली गई है। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,89,851 रही। इससे पहले अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा 4468 मरीजों की मौत 12 जनवरी को हुई थी।
कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत दूसरे स्थान पर है।वहीं अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
मंगलवार को सरकार के तरफ एक बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया कि भारत में कोविड से दो फीसदी से कम आबादी प्रभावित हुए हैं। लेकिन अगर लोग एहतियात नहीं बरतेंगे तो 98 फीसदी आबादी अब भी संक्रमण की चपेट में आ सकती है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, “अभी तक सामने आए संक्रमण की इतनी अधिक संख्या के बावजूद हम दो फीसदी से कम आबादी तक इसे सीमित रखने में सफल हुए हैं।भारत की कुल आबादी का 1.8 फीसदी ही कोविड-19 से प्रभावित हुआ है और 98 फीसदी आबादी अब भी संक्रमण की चपेट में आ सकती है।”
उधर, सरकार ने कहा कि पिछले 15 दिनों में एक्टिव मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। तीन मई को दर्ज की गई 17.13 संक्रमण दर में कमी दर्ज की गई है। अब संक्रमण दर घटकर 13.3 फीसदी रह गई है। देश के केवल 8 राज्य ऐसे हैं जहां 10 हजार से ज्यादा केस प्रतिदिन रिपोर्ट हो रहे हैं।