NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नोएडा में कोरोना के मामले बढ़ते ही प्रशासन ने दिखाई सख्ती, 14 जनवरी तक जिम- स्विमिंग पूल रहेंगे बंद

बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए नोएडा में जिला प्रशासन ने कक्षा 6 से 10 तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही जिम, स्विमिंग पूल भी बंद रहेंगे। निजी दफ्तर 50 परसेंट क्षमता से खुलेंगे। रेस्टोरेंट और होटल 50 फीसद क्षमता के साथ चलाने की अनुमति होगी।

वहीं शादी समारोह में परमिशन की जरूरत नहीं है। 100 लोगों को शादी में शामिल होने की इजाजत होगी । खुली जगह पर शादी समारोह में क्षमता के 50 फीसद मेहमान आ सकेंगे। साथ ही कोविड हेल्प डेस्क बनना जरूरी होगा। नाईट कर्फ्यू 10 बजे से सुबह 6 तक लागू रहेगा।

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया की जिले में पहली डोज सबको लग चुकी है। दूसरी डोज 89 परसेंट को लग चुकी है। जिले में 1,110 एक्टिव केस है। पिछले 24 घंटो में 510 केस आये सामने है। इसे देखते हुए पाबंदियां बढ़ाई है।

नोएडा में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 510 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1,110 हो गए हैं। वहीं, 24 घंटे में आठ मरीज रिकवर भी हुए हैं। जिले में दो सप्ताह से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले सात दिन में सात गुना मरीज बढ़े हैं। इससे संक्रमण दर बढ़कर छह फीसद हो गई है।

इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस द्वारा 8 जनवरी को प्रस्तावित लड़कियों की मैराथन स्थगित कर दी गई है। कांग्रेसी अब तक तैयारी में जुटे थे । प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर फ़िलहाल कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।