धान की सुस्त खरीद पर प्रशासन ने अपनाया कड़ा रूख, जल्द हो सकती है कार्रवाई

सेामवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर प्रशासन ने धान की खरीद पर कड़ा रूख अपनाते हुए साफ कहा है कि धान खरीद का प्रतिदिन का टारगेट पूरा नहीं करने वाले केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

आयुक्त सभागार में जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अगुवाई में हुई बैठक में सभी धान खरीद एजेंसियों के क्रय केंद्र प्रभारी शामिल हुए। जिलाधिकारी ने चार दिसंबर को उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन के 12 क्रय केंद्रों पर धान खरीद न होने पर केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए पीसीएफ के जिला प्रबंधक अरुण कुमार को नर्दिेश दिए थे। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान धान खरीद की स्थिति शिथिल होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। बैठक में पीसीएफ के जिला प्रबंधक की तरफ से यह बताने पर कि 26 क्रय केंद्रों की निगरानी सही ढंग से नहीं हो पाई, डीएम ने कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में निर्देशित किया गया कि विपणन विभाग के समस्त क्रय केंद्रों पर कम से कम 500 क्विंटल धान खरीदा जाए।

इसी तरह अन्य एजेंसियों के क्रय केंद्रों पर भी प्रतिदिन कम से कम 300 क्विंटल धान खरीदा जाना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि धान खरीद का प्रतिदिन लक्ष्य पूरा न करने वाले केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडीएम देवीदयाल वर्मा, डिप्टी आरएमओ विनय प्रताप सिंह सहित सभी एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।