अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 2 धमाकों में 1 की मौत, 6 घायल
आतंक का गढ़ बन चुके अफगानिस्तान में आये दिन बम विस्फोट होना आम बात हो चुका है। इन बम विस्फोटों में मासूम लोगो की जान जाती है। इन हमलों के कारण लोग अपने घरों में रहने को मजबूर है।
पश्चिमी काबुल के भारी शिया मुस्लिम इलाके दश्त-ए-बारची में एक कार बम विस्फोट में एक नागरिक की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।
तालिबान अधिकारियों और स्थानीय निवासियों ने कहा कि बुधवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दो विस्फोट हुए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन महिलाओं सहित कम से कम छह अन्य घायल हो गए।
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सईद खोस्ती ने एक ट्वीट में कहा कि पश्चिमी काबुल के भारी शिया मुस्लिम इलाके दश्त-ए-बारची में एक कार बम विस्फोट में एक नागरिक की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि करते 3 इलाके में दूसरा विस्फोट भी हुआ। तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बल अभी भी जानकारी जुटाने में लगे हुए है।