मालगाड़ी के 53 डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद बिहार में अकेले डिब्बे को घसीटता दिखा इंजन
बिहार के गुरपा रेलवे स्टेशन के करीब बुधवार सुबह कोयले से लदी मालगाड़ी के 53 डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद अकेले डिब्बे को घसीटते हुए इंजन का वीडियो सामने आया है।
इस घटना से यहां की रेल लाइन पूरी तरह से बाधित है। जिसे ठीक होने में काफी समय लग सकता है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1585418258647494658?s=20&t=xSJqeshFgLLgVdmKX80vEQ
बताया जा रहा है कि करीब 20 किलोमीटर घाट सेक्शन से गुजरने के दौरान मालगाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। ढलान अधिक होने के कारण मालगाड़ी की रफ्तार अधिक थी। चालक के द्वारा उसकी गति कम करने का काफी प्रयास किया गया। परंतु गुरपा स्टेशन के पास आते-आते मालगाड़ी बेपटरी हो गयी।
इसमें 58 वैगन वाले इस मालगाड़ी के अगले हिस्से में इंजन एवं एक बोगी जबकि पिछले हिस्से के 5 बोगी सही सलामत हैं ।अन्य बोगी को काफी नुकसान पहुंचा है।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के ब्रेक फेल होने के बाद यह हादसा हुआ था। हादसे के बाद कई ट्रेनों का रूट बदला गया था।