NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आखिर मिथुन चक्रवर्ती को क्यों होना पड़ा अस्पताल में भर्ती ?

बॉलीवुड के मशहूर डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती के हेल्थ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है । दरअसल मिथुन दा को बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उनकी हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और जिसे देखने के बाद उनके फैंस बेहद निरास हो गए हैं।

किडनी में स्टोन से पीड़ित थे
मीडिया से बातचीत के दौरान अभिनेता के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने वायरल हो रही तस्वीर का सच बताया है। मिमोह का कहना है कि मिथुन, किडनी में स्टोन से पीड़ित थे। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह वायरल तस्वीर अस्पताल की ही है, जिसमें वह बेहोशी की हालत में बेड पर लेटे हुए हैं। हालांकि अब उनकी सेहत ठीक है और वह अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर पर आराम कर रहे हैं।

प्रशंसक उनकी जल्द स्वस्थ होने की कर रहे हैं कामना
मिथुन चक्रवर्ती अब सही हैं इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस अब चैन की सांस ले रहें है। साथ ही साथ उनके प्रशंसक उनकी लंबी उम्र और जल्द स्वस्थ होने की कामना भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि फैंस अपने पसंदीदा कलाकार को जान से ज्यादा प्यार करते हैं और उनके खुशी में खुश और दूख में उदास हो जाते हैं।