आईपीएल 2022 से बाहर होने के बाद विराट कोहली ने RCB मैनेजमेंट और फैंस को बोला थैंक्यू, ट्वीट कर कही ये बात
आईपीएल 2022 में दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज़ विराट कोहली का रिऐक्शन सामने आया है। उन्होंने ट्विटर पर दो ट्वीट करके आरसीबी फ्रैंचाइजी, सपोर्ट स्टाफ और फैंस का धन्यवाद किया है।
विराट कोहली ने ट्वीट करके लिखा, ”कभी आप जीतते हैं और कभी आप नहीं जीतते, लेकिन 12वीं मैन आर्मी आप हमेशा शानदार रहे हैं। हमेशा हमारे पूरे अभियान में हमारा समर्थन करते हैं। आप क्रिकेट को स्पेशल बनाते हैं। सीखना कभी बंद नहीं होता है।”
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, ”प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ और इस अद्भुत फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद। अगले सीजन में मिलते हैं”
Sometimes you win, and sometimes you don't, but the 12th Man Army, you have been fantastic, always backing us throughout our campaign. You make cricket special. The learning never stops. (1/2) pic.twitter.com/mRx4rslWFK
— Virat Kohli (@imVkohli) May 28, 2022
साल 2013 में आरसीबी की कप्तानी संभालने के बाद विराट कोहली ने आईपीएल 2022 में कप्तानी के पद से हटने का फैसला किया था। फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली टीम में बतौर बल्लेबाज मैदान में खेलने उतरे विराट कोहली का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा। वह पुरे सीजन में तीन बार बिना खाता खोले ही पवैलियन लौट गए। टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाज वह आरसीबी को सिर्फ गिने चुने ही मैचों में अच्छी शुरुआत दिला सके थे।
आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले कोहली इस सीजन में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 16 मैचों में 22.73 की औसत से केवल 341 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 115.99 रहा। उन्होंने इस दौरान दो अर्धशतक लगाया।