NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
‘भारत को बदनाम देश’ कहने के बाद कमलनाथ ने कहा- एमपी में डेढ़ लाख लोगों की कोविड से हुई  मौत

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दो बयान से मध्यप्रदेश में सियासी पारा उफान पर आ गया है। मैहर में उन्होंने देवी दर्शन के बाद कहा कि भारत महान नहीं अब भारत बदनाम है। दूसरे बयान में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में करीब डेढ़ लाख लोगों की कोविड से मौत हुई है। सरकार श्मशान और कब्रिस्तान के आंकड़े छुपा रही है। सरकार बताए कि इन लोगों की मौत कैसे हुई है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि आखिर यह नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन आए कहां से। हालातों को देखकर लगता है कि प्रदेश में एक नया कोविड माफिया जन्म ले चुका है। जहां पहले उनसे चंदा लिया जाता है और फिर मनमानी करने की छूट दे दी जाती है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि, सत्ता जाने के बाद लगता है कमलनाथ जी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।कांग्रेस के मध्यप्रदेश के अध्यक्ष कह रहे हैं कि भारत बदनाम है! क्या श्रीमती सोनिया गांधी कमलनाथ जी के इस बयान से सहमत हैं? क्या कांग्रेस को लज्जा और शर्म नहीं आती?

मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही कोरोना वायरल को इंडियन वैरियंट बताने पर सुर्खियों में है। इस बार उन्होंने इन बयानों से नया बखेड़ा खड़ा कर दिया। भाजपा ने कमलाथ के बयानों के आधार पर कांग्रेस पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है।