CNG-LPG के बाद अब PNG की कीमतों में इजाफा, एक झटके में 5 रुपये बढ़ गए दाम
भले ही नए वित्त वर्ष के पहले दिन पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े हों मगर कॉमर्शियल एलपीजी-सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। पीएनजी के दामों में 5 रुपये प्रति घन मीटर का इजाफा किया गया है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कहा कि घरेलू पीएनजी की कीमत में 1 अप्रैल, 2022 से 5 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) की बढ़ोतरी की गई है।
आंशिक रूप से इनपुट गैस की लागत में बढ़ोतरी कारण ये फैसला लिया गया है। अब दिल्ली में इस बढ़ोतरी के बाद कीमत 41.61 रुपये/एससीएम (वैट सहित) होगी। नोएडा और गाजियाबाद के लिए, घरेलू पीएनजी की कीमत 5.85 रुपये बढ़ाकर 41.71 रुपये / एससीएम कर दी गई है।
PNG price jacked up by Rs 5, CNG by 80 paise https://t.co/We265AKW4k
— TOI Business (@TOIBusiness) April 1, 2022
बता दें कि दिल्ली में सीएनजी के दामों में 80 पैसे प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) यानि दिल्ली में सीएनजी की कीमत 60.01 रुपये से बढ़ाकर 60.81 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है।
गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी की कीमत 63.38 रुपये किलो होंगे जबकि गुरुग्राम यह 69.17 रुपये किलो पर उपलब्ध होगा।