कांग्रेस पार्षद के एमपी में जेल से छूटने पर उन्हें दूध से नहलाया गया

बिलकिस बानो केस में आरोपियों के जेल से बाहर आने पर स्वागत का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि इंदौर में एक नया ही मामला सामने आ गया।

इंदौर (मध्य प्रदेश) में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया के ज़मानत पर जेल से छूटने पर उन्हें दूध से नहलाया गया।

इस दौरान राजू के समर्थकों ने ‘जेल के ताले टूट गए’, ‘शेर आया’ समेत कई नारे लगाए जिसका वीडियो सामने आया है।

जेल से रिहाई के बाद भदौरिया के स्वागत में उनके समर्थकों द्वारा जुलूस निकाले जाने और दूध से उनका ‘‘अभिषेक’’ किए जाने पर भाजपा ने तीखी आपत्ति जताई है।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा,‘‘कांग्रेस इस तरह के आयोजनों से एक गंभीर मामले के आरोपी का महिमामंडन और राजनीति का अपराधीकरण कर रही है।’’

गौरतलब है कि 17 जुलाई को नगर निगम चुनावों की मतगणना के दौरान भदौरिया को वॉर्ड 22 से जब विजयी पार्षद घोषित किया गया, तब वह जेल में बंद थे।

भदौरिया से चुनाव हारने वाले शिंदे को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और स्थानीय विधायक रमेश मेंदोला का बेहद करीबी समर्थक माना जाता है।