कर्नाटक में कोरोना के बाद ‘सारी’ वायरस ने मचाया कोहराम

कर्नाटक की जनता अभी कोरोना के कोहराम से उभरी भी नहीं थी कि ‘सारी’ वायरस ने  दस्तक दे दी। आपको बता दे कि कर्नाटक के कई ठन्डे क्षेत्रो में सारी वायरस के लक्षण पाए गए हैं। जिनमें बेंगलुरु,चिकमंगलूर,चामराज नगर और शिवमोगा जैसे शहर शामिल हैं। इसी के साथ कई डॉक्टरों और विशेषज्ञों के मुताबिक, सारी वायरस के लक्षण लगभग कोरोना वायरस के ही समान हैं।  सारी [SARI] बीमारी इतनी घातक है कि इससे जान भी जा सकती है।

सारी वायरस होता क्या है ?

सारी वायरस सबसे ज्यादा बच्चो के लिए जानलेवा है। यह बीमारी 5 साल से कम उम्र वाले बच्चो के लिए घातक है। यह संक्रमित वायरस श्वसन को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है।

कहा और कितने मामले :

डॉक्टरों के अनुसार, दिसंबर में 150 फीसदी अधिक मामले सामने आए हैं । जिसे सारी वायरस के नाम से जोड़ा जा रहा है। बता दे कि कर्नाटक में दिसंबर से ही सांस में कमी, सर्दी-जुकाम जैसे मामलो में बड़ी मात्रा में इजाफा देखने को मिला।

डॉक्टरों का कहना है कि प्रत्येक दिन रोजाना 8-12 केस सामने आ रहे है। वहीं  इसके साथ संक्रमित व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट भी किया जा रहा है, क्योंकि दोनों वायरस के लक्षण एक जैसे हैं ।

सारी वायरस के लक्षण :

  • मांसपेशियो में दर्द
  • सरदर्द
  • बुखार
  • सुखी खांसी
  • सांस लेने में परेशानी
  • इसके अलावा, डॉक्टरों की सलाह है कि सभी लोग सतर्क रहे और मास्क जरूर पहने।

    Written by Nisha jha

    26 जनवरी के जश्न के उत्स्व को बायकॉट करेगी कम्युनिस्ट माओवादी पार्टी