NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
फिरोजाबाद के बाद अब कानपुर में पैर पसार रहा डेंगू और वायरल बुखार

कानपुर में कहर बरपा रहे डेंगू और वायरल फीवर से रविवार को चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। इनमें से तीन मासूम हैलट अस्पताल में भर्ती थे। कुरसौली गांव में एक और किशोरी 16 वर्षीय बच्ची जूली ने दम तोड़ दिया।

कानपुर के सरकारी अस्पतालों के वार्डों में बेड पूरी तरह से फुल होते दिख रहे हैं। ऐसे में डाक्टर लोगों को अपने घरों और आस-पास साफ़-सफाई रखने के निर्देश दे रहे हैं।

साथ ही उनका कहना है कि डाक्टर से परामर्श के बाद ही किसी दवा का इस्तेमाल करें। बताया गया कि कानपुर शहर के सभी सरकारी अस्पतालों में इस समय डेंगू,वायरल फीवर के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है।

राज्य के कीटविज्ञानशास्री डॉ. सुदेश कुमार ने बताया, ‘जो मुख्य कारण है वो कूलर है. ये बड़े-बड़े कूलर हैं और उसमें Aedes Aegyti की प्रजाति है। तो जिलाधिकारी महोदय ने एक महीने तक यहां फिरोजाबाद में कूलर में पानी भरना प्रतिबंधित कर दिया है। और आम नागरिकों से अनुरोध है कि कूलर में पानी बिल्कुल ना भरें।’

फिरोजाबाद के डीएम चंद्र विजय सिंह ने बताया, ‘हमें WHO की टीम ने बताया कि ये डेंगू Hemmorrhagic (रक्तस्रावी) डेंगू है। और बहुत खतरनाक तरीके का डेंगू है। और इसमें बच्चों की प्लेटलेट्स अचानक से गिरती हैं और खून आना शुरू हो जाता है।’