आटा के बाद अब चावल भी महंगा; इतने बढ़े दाम

बहरहाल अब महंगाई की मार चावल पर पड़ने वाली है। आटा, दाल, खाने के तेल से लेकर कई खाने पीने की चीजों के दाम पहले ही बढ़ चुके थे। अब चावल भी महंगा हो चुका है।

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल के दामों में बीते 5 दिनों में 10 फीसदी की तेजी आई है।

दरअसल बांग्लादेश ने चावल पर इंपोर्ट ड्यूटी और टैरिफ को 62.5 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी कर दिया है।

22 जून को बांग्लादेश ने नोटिफिकेशन जारी कर 31 अक्टूबर, 2022 तक गैर-बासमती चावल के आयात की मंजूरी दे दी।

बांग्लादेश के इस फैसले के बाद केवल 5 दिनों भारतीय गैर-बासमती चावल के दाम 350 डॉलर प्रति टन से बढ़कर 360 डॉलर प्रति टन पर जा पहुंचा है।

कई जानकारों का कहना है कि चावल के दाम 10 फीसदी तक बढ़ चुके हैं ।

2020-21 में बांग्लादेश ने 13.59 लाख टन चावल का आयात किया था ।

आंकड़ों के मुताबिक भारत ने 2021-22 में 6.11 बिलियन डॉलर का गैर-बासमती चावल निर्यात किया था । जबकि 2020-21 में 4.8 अरब डॉलर का चावल निर्यात किया गया था ।