NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भारत के बाद अब ईरान में हिजाब को लेकर हुआ विवाद, कट्टरपंथी और लड़कियां आमने-सामने

पूरे ईरान में हिजाब सुर्खियों में है। भारत के बाद अब ईरान में हिजाब को लेकर हायतौबा मची है। कट्टरपंथी और लड़कियां आमने-सामने हैं। दरअसल हिजाब को लेकर ईरान की लड़कियों ने अपने हक की आवाज बुलंद की है और इसे उतार फेंकना शुरू कर दिया है। इसके खिलाफ पुलिस ने कई लड़कियों को गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार ईरानी पुलिस ने दक्षिणी शहर शिराज में एक स्केटबोर्डिंग कार्यक्रम में हिजाब नहीं पहनने के लिए कई लड़कियों और कार्यक्रम के आयोजकों को हिरासत में लिया गया है।

जब इवेंट का वीडियो वायरल हुआ तो यहां के कट्टरपंथी भड़क गए। न्यूज एजेंसी IRNA की रिपोर्ट के अनुसार कई लड़कियों ने स्पोर्ट इवेंट के अंत में धार्मिक मान्यताओं और कानूनी नियमों को तोड़ते हुए हिजाब उतार दिए। इस मामले में पुलिस ने कई आयोजकों को भी गिरफ्तार किया है। शोजाई के पुलिस प्रमुख फराज के हवाले से कहा गया है कि कई लड़कियों ने धार्मिक विचारों और कानूनी मानदंडों का पालन किए बिना खेल आयोजन के अंत में अपना हिजाब हटा दिया।

वीडियों को आधार बनाकर इस्लामिक कोर्ट के सामने लड़कियों और आयोजकों को पेश किया गया और उनकी पहचान करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। स्थानिय पुलिस ने कहा कि इन लड़कियों ने देश के इस्लामी कानून का उल्लंघन किया है और इसीलिए इनपर कार्रवाई की गई है। वहीं, शिराज शहर के गवर्नर ने कहा है कि इस आयोजन के पीछे का मकसद देश की धार्मिक और राष्ट्रीय नियमों को तोड़ना था, लिहाजा अब 15 जुलाई को जुमे की नमाज के बाद ‘हिजाब की पवित्रता’ के लिए आयोजन किया जाएगा।

गौरतलब है ईरान में वर्ष 1979 में क्रांति हुई थी, जिसके बाद यहां पर महिलाओं के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य कर दिया गया था और यहां पर कानून है, कि महिलाओं को ऐसा हिजाब पहनना चाहिए जो बालों को छुपाते हुए सिर और गर्दन को ढके। लेकिन कई लोगों ने पिछले दो दशकों में अपने सिर को ढकने की अनुमति देकर सीमाओं को आगे बढ़ाया है और कई महिलाओं ने हिबाज के खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दिया है, जिनसे ईरान की पुलिस सख्ती से निपटती है। वहीं, ईरान में हिबाज के खिलाफ बढ़ती आवाजों ने इस्लामिक कट्टरपंथी शासन को चुनौती देनी शुरू कर दी है, लिहाजा सरकार काफी सख्ती से निपटने की कोशिश कर रही है।