IPL के बाद अब टी20 इंटरनेशनल में धमाल मचाने को तैयार है ये खिलाड़ी

अपनी तेज रफ्तार की वजह से लोगों के बीच मशहूर हुए क्रिकेटर उमरान मलिक को टीम इंडिया की कैप मिल गई है। बता दें उमरान मलिक इस मौके की तलाश में थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में इस मौके का इंतजार किया लेकिन आखिरकार आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की कैप मिल गई है।मौजूदा सीरीज में टीम के उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार ने जम्मू एक्सप्रेस नाम से मशहूर उमरान को भारतीय टीम की कैप सौंपी। उमरान मलिक को आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन का फल मिल गया है और अब वह टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल से डेब्यू करने जा रहे हैं। वह भारत के लिए टी20 में कैप पाने वाले 98वें खिलाड़ी बने।

IPL 2022 में 14 मैचों में 22 विकेट लेकर अपनी रफ्तार और गेंदबाजी की कला से धूम मचाने वाले जम्मू के तेज गेंदबाज उमरान मलिक का नाम लगातार हर किसी की जुबां पर है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ। हालांकि पांचों मुकाबलों में वह बेंच पर रहे। लेकिन अब उनकी किस्मत खुल गई है और वह अब टीम इंडिया के लिए 150 से ऊपर की रफ्तार में गेंदबाजी करते नजर आएंगे।

उमरान मलिक ने जिस तरह आईपीएल में अपनी स्पीड से सभी को चौंकाया है उससे पूरी दुनिया हैरान थी। उन्होंने सभी 14 मुकाबलों में सबसे तेज गेंद फेंकने का अवार्ड भी जीता। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने सबसे तेज 157 किमी/घंटे की स्पीड से गेंद फेंकी थी। आखिरी फाइनल मैच तक यह गेंद सीजन की और टूर्नामेंट इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद थी। लेकिन खिताबी मैच में गुजरात टाइंटस के कीवी गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने उनसे यह उपलब्धि छीन ली थी।

आपको बता दें कि 2021 आईपीएल का दूसरा चरण कोरोना से प्रभावित होने के बाद दुबई में होना था। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन कोरोना संक्रमित हो गए। इसके बाद टीम में एंट्री हुई उमरान मलिक की। उन्होंने उस सीजन 3 मैच खेले और कुल 2 विकेट लिए। लेकिन उन्होंने दुनिया को अपनी गति से दस्तक दे दी थी कि भारत के पास एक तेजतर्रार गेंदबाज आ गया है। इसके बाद आईपीएल 2022 में उन्होंने 14 मुकाबलों में 22 विकेट अपने नाम कर लिए।