राकेश टिकैत से मुलाक़ात के बाद, सीएम ममता ने किए यह वादे

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कृषि और स्थानीय किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की।

इस दौरान ममता ने कहा कि किसान आंदोलन का हम पूरा समर्थन कर रहे हैं। जब तक इनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम किसानों को समर्थन करने के लिए तैयार हैं। किसान आंदोलन 7 महीने से चल रहा है, जनवरी महीने से केंद्र सरकार ने इनसे बात नहीं की है। हमारी भी मांग है कि 3 कृषि कानूनों को वापस लिया जाए।

कोविड से लेकर किसान तक पूरा हिंदुस्तान भुगत रहा है। कोरोना को लेकर सरकार की गलत नीति के चलते बहुत लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि एक-एक दिन यूपी में डेडबॉडी मिल रही है। वैक्सीन पर जीएसटी लगाकर केंद्र सरकार जिंदगी और मौत का खेल कर रही है। ममता ने कहा कि इसलिए मैं विपक्ष के सभी लोगों से अपील करूंगी कि सभी लोग एकजुट हों। किसान यूनियन को जो भी मदद चाहिए होगी मैं देने के लिए तैयार हूं। हम सब एक साथ रहें तो अच्छा होगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि हमने असेंबली में भी रिजॉल्यूशन करके इसको बर्खास्त किया है। मैंने कृषि आंदोलन किया, भूख हड़ताल की। किसान आंदोलन जबतक चलेगा तब तक इसका समर्थन करेंगे। ममता ने कहा कि मुझे अपील की गई है कि मैं इस बारे में दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करूं।कोरोना के बाद हम इस बारे में बात करेंगे।ममता ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि सभी को इस संबंध में पत्र दिया जाए। ममता ने सवाल किया कि किसानों से सरकार बात क्यों नहीं कर रही है। सरकार तीनों काला कानून वापस ले।