दिल्ली में लॉकडाउन के एलान के बाद, शराब लेने पहुँची महिला ने कहा इंजेक्शन नहीं कर सकता, वह अल्कोहल कर देगा

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सख्त कदम उठाते हुए लॉकडाउन लगाने का अहम फैसला लिया है। हालांकि के इन पाबंदियों के बीच जरूरी चीजों पर छूट रहेगी। इसी दौरान दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों को बंद करने का फैसला लिया। इसको देखते हुए शराब की दुकानों पर लम्बी-लम्बी कतारें लगने लगी हैं। इन लम्बी कतारों में महिलाएं भी भारी संख्या में देखने को मिली।

इसी बीच शिवपुरी गीता कॉलोनी स्थित एक दुकान के बाहर शराब खरीदने के लिए खड़ी महिला ने कहा कि उसे कोविड-19 का इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा, अल्कोहल फायदा करेगा। महिला ने कहा कि उसे दवाओं से असर नहीं होगा, पैग से असर होगा।

हिला ने बताया कि अगले 6 दिन लॉकडाउन हैं, इसलिए वो एक बोतल और दो पव्वे लेने के लिए आई है। महिला ने जब सवाल किया गया कि आखिर उसे ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी की वो कोरोना काल में भीड़ में दारू खरीदने के लिए आ गई, तो उसने कहा कि शराब में अल्कोहल होता है, उसे कोरोना का इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा, अल्कोहल फायदा करेगा। महिला ने कहा कि जो भी लोग शराब पीएँगे, वो सभी सही रहेंगे।

महिला ने कहा कि लॉकडाउन से शराबियों को फर्क पड़ेगा, शराबियों को दवाइयों से कोई असर नहीं पड़ेगा, पैग से असर पड़ेगा। महिला ने आगे बताया कि उसे 35 साल हो गए पीते हुए, उसने कोई दूसरी डोज नहीं ली। उसने बताया कि हर रोज एक पैक लेती है, उसके बाद कुछ नहीं। महिला ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन में शराब के ठेके खुलने चाहिएं। ठेके खुलने से वो डॉक्टरों के पास जाने से बच जाएँगे।