NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एप्प स्टोर के बाद अब प्ले स्टोर पर लॉन्च होगा क्लबहाउस ऐप

ऑडियो चैट ऐप क्लबहाउस आईवोएस के बाद अब प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध होने जा रहा है। कंपनी के मुताबिक इसी हफ्ते भारत समेत दुनिया के अलग-अलग देशों में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉंच किया जाएग। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की खुलासा करते हुए कहा कि, क्लबहाउस एंड्रॉयड ऐप भारत में शुक्रवार, 21 मई को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगा।

अपने ट्वीट में कंपनी ने जानकारी दी कि, 18 मई को ब्राजील, जापान और रूस में ये ऐप उपलब्ध करा दी जाएगी और शुक्रवार दोपहर तक इसे दुनियाभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। बता दें कि ऑडियो चैट ऐप क्लबहाउस लंबे वक्त से केवल आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध थी। क्लबहाउस ने एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर बीटा वर्जन की टेस्टिंग इस महीने की शुरुआत में शुरू की थी, जो केवल अमेरिका के यूजर्स तक सीमित थी।

जानकारों के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय मार्केट में क्लबहाउस के लिए पांव जमाना मुश्किल से भरा होगा।

इसका सबसे कारण यह है कि ट्विटर का ऐप Spaces पहले से ही मार्केट में मौजूद है और कई यूजर्स इसका पहले से लाभ उठा रहे हैं। क्लबहाउस की ही तर्ज पर फेसबुक ने भी अपनी ऑडियो चैट ऐप Hotline की टेस्टिंग शुरू कर दी है। वहीं LinkedIn भी अपने प्लेटफॉर्म पर लाइव ऑडियो चैट के फीचर पर काम कर रहा है।

ये भी पढ़े – महामारी के समय में भी राजनीति कर रही है कांग्रेस, भाजपा के खिलाफ बनाया है टूलकिट : संबित पात्रा