स्पुतनिक वी की मंजूरी के बाद राहुल गाँधी ने पीएम पर किया कटाक्ष- वह आप पर हंसते हैं, लड़ते हैं, फिर आप जीतते हैं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन को लेकर बीजेपी सरकार पर तंज कसा है। दरअसल, राहुल गांधी ने पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखकर विदेशी कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने की बात कही थी। उस दौरान भाजपा ने उनकी मांग की आलोचना की थी। अब जब केंद्र ने विदेशी वैक्सीन को फास्ट ट्रैक तरीके से इजाजत देने पर जल्द फैसले की बात कही है तो राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर मोदी तीखा कटाक्ष किया हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय से विदेशी वैक्सीन को जल्द मंजूरी मिलने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते अपनी बात कही, उन्होंने लिखा कि पहले वो आपकी उपेक्षा करते हैं..फिर वे आप पर हंसते हैं। फिर वो तुमसे लड़ते हैं। फिर आप जीतते हैं।

बता दें कि राहुल गांधी पर पीएम मोदी को भेजे गए लेटर के बाद उन पर दवाई कंपनियों की पैरवी करने का आरोप लगा था। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि विदेशों में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूर की गई वैक्सीन को जल्द भारत में मंजूरी दी जा सकती है। भारत में हाल ही में रूसी कोविड वैक्सीन स्पुतनिक वी को मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें-अहमदाबाद की सड़कों पर किया जा रहा आरटी-पीसीआर टेस्ट…