उत्तर प्रदेश चुनाव के मतगणना के बाद सोशल मीडिया में आई मजेदार मीम्स की बाढ़

यूपी चुनाव में भाजपा की जीत तय होने के साथ ही सोशल मीडिया पर मानों मीम्स की बाढ़ आ गई है। भाजपा की जीत से लेकर सपा, बसपा और कांग्रेस की हार तक पर नए-नए प्रकार के मीम्स तैयार हो रहे हैं। ये मीम इतने मजेदार हैं कि इन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी।

सोशल मीडिया पर एक मीम में कहा गया है कि योगी नहीं जाएंगे मठ, 5 साल और बजाएंगे लट्ठ। इसी तरह एक और मीम में अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा गया है कि हमें हार जीत का कारण नहीं जानना वो तो हम EVM हैक हो गई बोलकर ही अपना काम चला लेंगे।

ट्विटर पर जम कर मीम वायरल हो रहे है गौतम सुशील नाम के एक ट्वीटर यूजर ने ट्वीट कर कहा कि, अब अंडरग्राउंड होने का वक्त आ गया है। वहीं, मयंक तिवारी नाम के एक यूजर ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा है कि डिंपल उठो योगी जी के शपथ ग्रहण में जाना है। आदित्य स्वरुप नाम के एक यूजर ने डोज़र के आगे तस्वीर लेकर लिखा है कि यह जीत नहीं जिम्मेदारी है, नए भारत कि तैयारी है। वहीं, निखिल शेट्टी ने एक तस्वीर शेयर किया जिसमे डोज़र ने साइकिल को टांग रखा है और उन्होंने लिखा है कि बुल्ल डोज़र की बैक। ऐसे हज़ारो मीम सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

https://twitter.com/Shubham_RSS_/status/1501409974987423745?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1501409974987423745%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fncr%2Fstory-see-some-funny-memes-viral-on-social-media-after-up-election-result-5997416.html

https://twitter.com/_mayanktiwari__/status/1501820836109758465?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1501820836109758465%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fncr%2Fstory-see-some-funny-memes-viral-on-social-media-after-up-election-result-5997416.html

भाजपा 263 और सपा 135 सीटों पर आगे

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की 403 सीटों के लिए हो रही मतगणना में दोपहर 2.30 बजे तक 403 सीटों के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 263 और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी (सपा) ने 135 सीटों पर बढ़त बना ली है।

]