KK की मौत के बाद भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के नेता आपस में भिड़े, एक दूसरे पर लगाए ये तीखे आरोप

53 साल के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (KK) का मंगलवार की रात कोलकाता में निधन होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है बता दें राज्य के विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गायक की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, वहीं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा से मौत पर राजनीति नहीं करने को कहा है।

भाजपा ने लगाए आरोप
भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने कहा,‘‘ घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए क्योंकि प्रशासन ने उचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने में लापरवाही बरती।’’उन्होंने कहा, ‘‘ कार्यक्रम स्थल में कम से कम सात हजार लोग मौजूद थे, जबकि उस स्थान की कुल क्षमता करीब तीन हजार लोगों की है। वह वहां लोगों से घिर गए थे जिसका मतलब है कि वीआईपी के लिए सुरक्षा इंतजाम उचित नहीं थे।’’

केके के निधन को लेकर दिलीप घोष ने ममता सरकार को घेरा है। दिलीप घोष ने कहा कि जिस वक्त कॉन्सर्ट हो रहा था वहां पर ऐसी ऑन नहीं था और इसी वजह से केके की दिल की बेचैनी बढ़ गई और उन्हें दिल का दौरा पड़ा। ये आरोप दिलीप घोष ने ममता सरकार की बदइंतजामी को लेकर लगाया है।

तृणमूल कांग्रेस का भाजपा को जवाब
इस पर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा को अपनी ‘‘गिद्ध राजनीति’’ बंद करनी चाहिए और एक दुखद घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।

घोष ने कहा, ‘‘ उनका निधन वास्तव में बेहद दुखद है और हम सभी इससे शोकाकुल हैं। लेकिन भाजपा जो कर रही है उसकी उम्मीद नहीं थी। भाजपा को अपनी गिद्ध राजनीति बंद करनी चाहिए। उन्हें मौत का राजनीतिकरण बंद करना चाहिए । अगर भाजपा केके को पार्टी का नेता बताना शुरू कर दे तो हमें कोई आश्चर्य नहीं होगा।’’उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी कदम उठा रहा है और जांच चल रही है।

खबरों के अनुसार मंगलवार की शाम को गुरुदास कॉलेज ने दक्षिण कोलकाता के ‘नजरुल मंच’ में एक समारोह का आयोजन किया था। वहां करीब एक घंटे तक प्रस्तुति देने के बाद जब केके अपने होटल लौटे, तो उन्हें बेचैनी महसूस हुई और वह अचानक बेहोश हो गए। गायक को दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ताजा खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि केके के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने असामान्य मौत का केस दर्ज कर लिया है। मौत की असल वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगी। आयोजकों और होटल स्टाफ से पुलिस इस मामले में पूछताछ करेगी।