सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद राहुल महाजन ने बताया-कैसा है शहनाज गिल और एक्टर की मां का हाल

सिद्धार्थ शुक्ला का देहांत कल सुबह यानि 2 सितम्बर को हुआ है। उनको दिल का दौरा पढ़ने की वहज से मौत हो गई है। उनकी मौत के बाद उनके परिवार पर गेहरा असर पड़ा है। वहीं सिद्धार्थ की मां के लिए ये बेहद दुखदायक है, जिसके जीवन के अंतिम पड़ाव में उसका इकलौता बेटा अचानक साथ छोड़ गया है।

राहुल महाजन और अन्य टीवी स्टार्स सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाकात सिद्धार्थ की मां से हुई।

राहुल महाजन ने सिद्धार्थ की मां की हालत के बारे में बॉलीवुड तड़का समाचार को बताया कि ‘सिद्धार्थ शुक्ला के पिता को भी हार्ट अटैक हुआ था। लोगों को किसी साजिश की बात नहीं करनी चाहिए। सिद्धार्थ अलग तरह के इंसान थे। वह कभी नहीं चाहते कि हम उनके लिए रोएं। मैं उनकी मां से मिला, जो कि बहुत स्ट्रॉन्ग महिला हैं। उनकी आंखों में आंसू थे लेकिन उन्होंने कहा, मौत तो होती ही है लेकिन इतनी जल्दी नहीं होनी चाहिए थी।’

बता दें, पिता की मौत के बाद सिद्धार्थ अपनी मां के बेहद करीब थे। वह एक पल भी मां के बिना गुजार नहीं पाते थे।

सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2008 में सोनी टीवी के ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से टीवी डेब्यू किया था। शो में सिद्धार्थ ने शुभ रणावत का किरदार निभाया था।  इसके बाद सिद्धार्थ ‘जाने पहचाने से.. ये अजनबी’, बालिका वधु, दिल से दिल तक में भी नजर आए। रियालिटी शो झलक दिखला जा, खतरों के खिलाड़ी और बिग बाॅस में काम कर चुके हैं। सिद्धार्थ फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ में भी काम कर चुके थे।