कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की तबाही के बाद डेल्टा प्लस ने बढ़ाई चिंता : जानिए कौन सा राज्य आया इसके चपेट में

देश अभी कोरोना के डेल्‍टा वैरिएंट से आई दूसरी लहर के प्रकोप से उबरने के जद्दोजहद में लगा हुआ है। लेकिन एक अन्य वैरिएंट डेल्‍टा प्‍लस ने लोगों की फिर से चिंताएं बढ़ा दी है। हालांकि, फिलहाल तो भारत में डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट के मामले काफी कम है, लेकिन इसके बावजूद स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय सर्तक है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों को अलर्ट रहने की नसीहत दे दी है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, भारत में डेल्टा प्लस वैरिएंट के कुल 40 मामले सामने आए हैं। डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की ज्य़ादातर मामले महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और तमिलनाडु के हैं। ये अभी भी वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट है।

कर्नाटक के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर के सुधाकर के कथनानुसार राज्य में इस नए वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 है। इनमें एक मैसूर और एक बेंगलुरु में पाया गया है।

सूत्रों के अनुसार, भारत में डेल्टा प्लस कोविड वैरिएंट के पता चले 40 मामलों में महाराष्ट्र में 21, मध्य प्रदेश में छह, केरल और तमिलनाडु में तीन-तीन, कर्नाटक में दो और पंजाब, आंध्र प्रदेश और जम्मू में एक-एक मरीज है।

बता दें कि डेल्टा प्लस’, डेल्टा वैरिएंट का विकसित रूप है। भारत में ही डेल्टा वैरिएंट पहली बार पाया गया था। डेल्टा वैरिएंट ने ही कोरोना की दूसरी लहर में देश के अंदर तबाही मचाई थी। इसने दूसरी लहर में ज़्यादातर लोग अपने गिरफ्त में लिया था। अब वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि डेल्टा वैरिएंट ही विकसित होकर डेल्टा प्लस बन गया है।

व्हाइट हाउस की भी बढी चिंता

व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथनी फाउची ने डेल्टा वैरिएंट को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने आगाह किया है कि कोरोना वायरस का बेहद संक्रामक स्वरूप डेल्टा, कोविड-19 महामारी का सफाया करने के अमेरिका के प्रयासों में मुश्किल खड़ी कर सकता है। फाउची ने कहा कि अमेरिका में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों में से 20 फीसदी से अधिक में डेल्टा वैरिएंट पाए गए हैं। वहीं ब्रिटेन में डेल्‍टा वैरियंट पूरी तरह से हावी हो चुका है। वहां पाए गए कुल संक्रमण में 90 फीसदी से अधिक मामले डेल्टा स्वरूप के कारण आए है।