उत्तराखंड और यूपी के बाद दिल्ली में भी कांवड़ यात्रा रद्द
कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली में भी कांवड़ यात्रा को रद्द कर दी गई है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) ने इस बात की जानकारी दी।
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में पहले ही कांवड़ यात्रा को रद्द कर दी गयी थी।
डीडीएमए की तरफ से जारी एक आदेश में कहा गया है कि 25 जुलाई से दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुरू होने वाली आगामी कांवड़ यात्रा 2021 के दौरान किसी भी समारोह, जुलूस, सभा आदि की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कांवड़ यात्रा में हजारों शिव भक्तों उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा से जल लेने के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सहित पड़ोसी राज्यों से पैदल यात्रा करते हैं।
उत्तराखंड सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया था। जबकि यूपी सरकार ने इस फैसले को लेने में थोड़ी देरी कर दी थी, योगी सरकार चाहती थी कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कांवड़ यात्रा को करवाया जाए। जब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सफाई मांगी गयी और तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए तब योगी सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया गया ।
कोरोना काल में किसी भी सरकार के लिए कांवड़ यात्रा के दौरान सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करवाना बेहद मुश्किल होगा इसलिए अब एक-एक कर राज्य सरकारें कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला सुना रही है।