NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अग्निपथ प्रदर्शन: 340 ट्रेन प्रभावित, 200 रद्द

रक्षा सेवाओं में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ योजना’ के विरोध में अब तक 300 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं जबकि 200 से अधिक रद्द कर दी गई है। रेलवे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

रेलवे ने बताया कि विरोध के कारण 94 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें और 140 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं जबकि 65 मेल व एक्सप्रेस और 30 यात्री ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गई हैं।

प्रादेशिक रेलवे के ताजा बयान के मुताबिक, पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) में 164 ट्रेनें, उत्तर पूर्वी रेलवे (एनईआर) में 34, उत्तर रेलवे में 13 और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में लगभग तीन ट्रेनें रद्द कर दी गईं।

इन ट्रेनों में 12303 हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस, 18622 रांची-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 18182 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस, 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, 13512 आसनसोल -टाटा एक्सप्रेस, 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस और 13409 मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस शामिल हैं। पूर्व मध्य रेलवे की दो ट्रेन 12335 मालदा टाउन-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और 12273 हावड़ा-नयी दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी हैं। रद्द की गयीं अन्य ट्रेनों का ब्योरा तत्काल उपलब्ध नहीं है।

देश के सबसे बड़े रेलवे जोन उत्तर रेलवे में 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें शामिल हैं-

15624 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस
15623 भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस
12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
15273 रक्सुअल-आनंद विहार टर्मिनल सत्याग्रह एक्सप्रेस
02563 सहरसा-नई दिल्ली ट्रेन
12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस
12435 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस