NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Agnipath Scheme Protest: देश में और उग्र हुआ विरोध प्रदर्शन, ट्रेनों में लगाई आग, कई राज्यों मे जारी है बवाल

केंद्र सरकार द्वारा सैन्य भर्ती के लिए लाई गई ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ देश के कई राज्यों और जिलों में तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी है। आज भी युवा अपनी मांगो को लेकर बिहार-यूपी में सुबह से ही सड़क पर आ गए हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं।

मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक आज भी बिहार के बलिया में कुछ युवाओं के द्वारा रेल ट्रेक पर विरोध प्रदर्शन किया गया, इसके बाद दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में पथराव और आग भी लगाई गई है। ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की खबरें हैं।

इसके अलावा बिहार के समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया है। बता दें कि सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर गुरुवार को यूपी-बिहार समेत देश के कई राज्यों में भी हिंसक प्रदर्शन हुए थे।

बिहार के इन जिलों में जारी है प्रदर्शन
बक्सर, आरा, मुंगेर, समस्तीपुर, लखीसराय, नालंदा, अरवल, जहानाबाद, पटना- बिहटा, बेगूसराय, वैशाली, औरंगाबाद, सुपौल, खगड़िया, जमुई, रोहतास, नवादा, सीतामढ़ी समेत करीब 19 जिलों उग्र प्रदर्शन हो रहा है।

यूपी में भी जारी विरोध प्रदर्शन
सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर बनारस में भी बहुत से युवा सड़कों आ गए हैं। इन युवाओं ने बनारस के चौबेपुर इलाके से पैदल मार्च किया और वंदे मातरम का नारा लगाते हुए कुछ जगहों पर तोड़फोड़ भी की है।

बलिया में भी सुबह पांच बजे से विरोध-प्रदर्शन जारी है। बलिया वॉशिंगपिट में खड़ी ट्रेन में युवाओं ने आग लगा दी। सैकड़ों युवाओं ने पहले रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया, फिर कई गाड़ियों के शीशे तोड़े।

इसके अलावा आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, देवरिया, सीतापुर के साथ उन्नाव में युवा विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को भी UP के 11 जिलों में उग्र प्रदर्शन हुए थे।

हरियाणा में भी युवा सड़कों पर


साथ ही हरियाणा के नारनौल और जिंद में भी में सुबह फिर अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हो चुका है। नारनौल में तोड़फोड़-जींद में रेल ट्रैक जाम किया गया, हिसार और फतेहाबाद समेत कई राज्यों में भी प्रदर्शन शुरू हो गया है। वहीं हरियाणा के बल्लभगढ़ में भी प्रशासन ने 24 घंटे के लिए अस्थाई रूप से इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है। इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से बताया गया कि प्रतिबंध के दौरान वॉयस काल, बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज जैसी सेवाओं जारी रहेंगी होगी। यहां इंटरनेट कल रात गुरुवार रात 10 बजे से बंद है। कल गुरूग्राम में दिल्ली जयपुर हाईवे भी बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया था।

तेलंगाना भी पहुँची आग
बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अग्निपथ योजना का बवाल अब तेलंगाना भी पहुंच गया है। यहां के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग लगा दी, आग बुझाने के लिए अधिकारियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

सीपीआई नेता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र


सीपीआई नेता व राज्यसभा सांसद विनय विश्वम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ‘अग्निपथ योजना’ पर दोबारा विचार-विमर्श करने की मांग की है।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अग्निपथ स्कीम के गिनाए फायदे


केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव अग्निपथ स्कीम के बारे में ट्वीट कर बताया है कि इस स्कीम से युवाओं को क्या फायदा होगा

बढ़ाई गई आयु सीमा


आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने देशभर में हो रहे विरोध को देखते हुए गुरुवार को ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना के लिए आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 साल तक कर दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बारे में बताया। सैना में पिछले दो सालों में कोई भी भर्ती नहीं हुई है।

कई राज्यों में भी हुआ था कल विरोध
बता दें कि कल भी देश के कई राज्यों में भारी विरोध प्रदर्शन किए गए थे। कल भी बिहार, यूपी, एमपी और हरियाणा समेंत कई राज्यों में युवा सड़कों पर उतरे थे। यूपी में कल मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, लखनऊ और बुलंदशहर समेंत कई जिलों में प्रदर्शन किया गया था। गोंडा में भी युवाओं ने पांच किलोमीटर पैदल चल कर अग्निपथ योजना का किया विरोध कर पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ के खिलाफ नारेबाजी की थी।

क्यों हो रहा विरोध-प्रदर्शन
दरअसल सेना में नियुक्ति के लिए 2021 में आवेदन मांगे गए थे। इसमें देश के कई राज्यों में हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उनमें से कई अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट पास किया और उनका मेडिकल किया गया था, लेकिन मेडिकल होने के बाद अब यह उम्मीदवार एक साल से लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। अब तक परीक्षा नहीं कराई गईं।

वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को इसका ऐलान किया था कि अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की नियुक्ति कि जाएंगी, जिन्हें 4 साल के लिए सेना में नौकरी दी जाएगी। 4 साल बाद 75 फीसदी जवानों को 11 लाख रुपए देकर घर वापस भेज दिया जाएगा। सिर्फ 25 फीसदी युवा ही आगे की सेवा कर पाएंगे। इसी को लेकर युवा अभ्यर्थी हंगामा और प्रदर्शन कर रहे हैं।’ योजना में बदलाव को लेकर पुरानी पद्धति लागू करने की मांग युवाओं की तरउफ से जा रही है।