Agnipath Scheme Protest : बिहार में सुबह 4 बजे से रात के 8 बजे तक नहीं चलेंगी ट्रेनें
‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना के खिलाफ बिहार में रेलवे स्टेशनों पर आगजनी व पथराव के कारण राज्य में आज (शनिवार) से 20-जून (सोमवार) तक सुबह 4 बजे से रात 8 बजे के बीच ट्रेनें नहीं चलेंगी।
पूर्व मध्य रेलवे ने बताया है कि राज्य में सोमवार तक ट्रेनों का परिचालन रात 8 बजे से सुबह 4 बजे के बीच होगा।
संशोधन
19.06.2022 को 20.00 बजे से 20.06.2022 को 04.00 बजे तक पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने/पहुंचने वाली ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा । https://t.co/BFmPYSylep
— East Central Railway (@ECRlyHJP) June 18, 2022
आंदोलन के चलते रेलवे ने शनिवार को 369 ट्रेनों को रद्द कर दिया। इनमें 210 मेल/एक्सप्रेस और 159 लोकल पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।
अधिकारियों ने कहा कि रेलवे ने दो मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को भी आंशिक रूप से रद्द कर दिया है, इस प्रकार दिन के दौरान प्रभावित होने वाली ट्रेनों की कुल संख्या 371 है।
उल्लेखनीय है कि अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में सबसे ज्यादा हिंसा हुई है। यहां गुस्साई भीड़ ने दर्जनों ट्रेनों में आग लगा दी और कई शहरों और कस्बों में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है।
शुक्रवार को सुबह पांच बजे से शाम के पांच बजे तक बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने 60 से अधिक कोचों तथा 10 से अधिक इंजनों में आग लगाई थी। इसके अलावा भी कई रेलवे स्टेशनों में भी तोड़फोड़ की गई है।