Ahses Series AUS vs ENG: इंग्लैंड गेंदबाजों को ट्रैविस हेड की चेतावनी, कहा- मौका मिला तो दोबारा वही करूंगा

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है, ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद मेजबान टीम फिलहाल 1-0 से आगे है। पहले टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुने गए ट्रैविस हेड ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड गेंदबाजों को चेताया है। हेड ने कहा कि अगर उन्हें फिर मौका मिला तो, वह ब्रिसबेन टेस्ट जैसी पारी फिर से खेलेंगे। हेड ने 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 148 गेंद पर 152 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 195 रनों तक पांच विकेट झटक लिए थे, लेकिन इसके बाद हेड ने पूरे मैच का पासा ही पलट डाला।

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के चोट की वजह से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रालिई टीम दूसरे टेस्ट के लिए अलग-अलग वकल्प पर विचार कर रहा है, जबकि ब्रिसबेन टेस्ट के हीरो रहे ट्रैविस हेड ने कहा कि वह अपने घरेलू मैदान पर दूसरे मैच में भी आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए बेताब हैं। हेड ने कहा, ‘मुझे रन बनाने का मौका मिला और मैंने उसे भुनाया। फिर मौका मिलता है तो मैं फिर वैसा ही करूंगा।’

मिडिल ऑर्डर के इस बल्लेबाज ने पुष्टि की कि हेजलवुड की जगह झाय रिचर्डसन या माइकल नासिर में से किसी को मौका दिया जाएगा। दूसरा टेस्ट गुरुवार से एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट होगा। मार्क वुड की गेंद पर आउट होने से पहले हेड ने ब्रिसबेन में 152 रनों की शानदार पारी के दौरान 14 चौके और चार छक्के मारे थे।