Udaipur Tailor Kanhaiya Murder कांड के बाद AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान
राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। कसूर सिर्फ इतना था कि उसके बेटे द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर पिछले दिनों आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर कर दी गई।
We Want #JusticeForKanhaiyaLal pic.twitter.com/BzOgMkvZf5
— Payal Ghoshॐ (@iampayalghosh) June 28, 2022
जिसकी वजह से कट्टरपंथियों ने इस्लामिक स्टेट के आतंकियों की तर्ज पर कन्हैया की गर्दन काट डाली। कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में घुसे आरोपियों ने पूरी घटना को कैमरे में भी कैद किया और दो वीडियो जारी करते हुए पीएम मोदी को भी मारने की धमकी दी। इस मर्डर के बाद से लोग अपनी – अपनी राय रख रहे हैं इसी कड़ी में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी मीडिया को एक बयान दिया है।
I strongly condemn the Udaipur incident… We hope the Rajasthan govt takes strict action. Had the police been more alert, this wouldn't have happened… Radicalisation is spreading… Nupur Sharma should be arrested; mere suspension was not enough: AIMIM chief Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/t8WCPZjoX0
— ANI (@ANI) June 29, 2022
दरअसल AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि हर हिंसा की निंदा की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि “कट्टरपंथ को नियंत्रित करने की जरूरत है.”हैदराबाद से सांसद ने कहा कि मैं उस गरीब दर्जी के साथ उदयपुर में जो हुआ उसकी निंदा करता हूं.लेकिन साथ ही राजस्थान में कुछ साल पहले जयपुर में जो हुआ था उसकी भी निंदा की जानी चाहिए. कट्टरता को नियंत्रित करना होगा। इसलिए मैंने मांग की कि हमारे देश में हो रहे कट्टरपंथ पर नजर रखने के लिए गृह मंत्रालय में एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल हर धर्म के लिए होना चाहिए न कि केवल एक विशेष धर्म के लिए।
I’m from Pakistan ?? & I totally condemn this incident. I request PM Modi to crush these mullahs.
These mullahs have made our life hell since 1947. We can cannot anything ? but India should crush them with force.#UdaiPur#JusticeForKanhaiyaLal pic.twitter.com/t7aasAnPia— Ahmad Hassan (@AmadHasanPK) June 28, 2022
ओवैसी ने कहा कि बिना किसी ‘किंतु’ ‘परंतु’ के इस घटना की निंदा की जानी चाहिए। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने और इस तरह की बकवास करने का अधिकार नहीं है। जानकारी के अनुसार, मृतक कन्हैयालाल के आठ साल के बेटे ने उसके मोबाइल से नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। हांलाकि इसके बाद धानमंडी थाना पुलिस ने कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया था। इसके बावजूद समुदाय विशेष के लोग कन्हैयालाल को लगातार धमकी दे रहे थे और मंगलवार को मौका पाकर धारधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।