देश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए हवाई सेना ने संभाला मोर्चा
देश में चारों तरफ कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। कहीं हॉस्पिटल में बेड नहीं मिल रहे हैं तो कहीं ऑक्सीजन की किल्लत से लोगों की जान जा रही हैं।
ऑक्सीजन की कई राज्य में मारामारी चल रही है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने भी ऑक्सीजन को लेकर केंद्र सरकार को फटकार लगाई है और महा संकट से उबरने के लिए केंद्र सरकार के पास क्या प्लान है इसकी भी जानकारी उसने मांगी थी।
लेकिन अब इस महासंकट में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए वायु सेना ने मोर्चा संभाल लिया है।
भारतीय वायुसेना के विमान C17 ने दो और आईएल 16 ने एक खाली कंटेनर यानी कुल तीन कंटेनर्स को बंगाल के पन्नागढ़ पहुंचाया और वहां उसे ऑक्सीजन से भरकर फिर उसे वायुसेना के विमान द्वारा दिल्ली लाया जाएगा।
'ऑपरेशन ऑक्सीजन': ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए भारतीय वायुसेना भी मदद में जुटी, ट्रांसपोर्ट किए ऑक्सीजन कंटेनर। देखिए-@manjeetnegilive | #IndianAirForce #CoronavirusPandemic #UserGeneratedContent #Airlifted #Oxygen #COVID19 pic.twitter.com/rTZW9nInzt
— AajTak (@aajtak) April 23, 2021
भारतीय वायु सेना 23 मोबाइल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स को जर्मनी से एयरलिफ्ट भी करेगी। ताकि अस्पतालों के पास लगाया जा सके, जिससे ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित ना हो।
इससे पहले भारतीय वायु सेना ने भारत के दूरदराज इलाकों जैसे केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 के टेस्टिंग सेटअप को पहुंचाया था ताकि टेस्टिंग में तेजी लाई जा सके।
उधर, केंद्र सरकार का कहना है कि देश में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं है, सड़क के रास्ते सप्लाई होने से थोड़ी दिक्कत आ रही है। इसी वजह से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश,और महाराष्ट्र जैसे राज्य ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं।