फिर से बढ़ने वाली हैं Airtel और Vi के रिचार्ज प्लान की कीमतें, Jio ने बढ़ाई कीमत
एक बार फिर से लोगों कि जेब पर मंहगाई का बोझ बढ़ने वाला। देश की टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel), और वोडाफोन-आइडिया (VI) जल्द ही रिचार्ज प्लान की कीमतों में इज़ाफा कर सकती हैं। रेटिंग एजेंसी इकरा ने इस बारे में बुधवार को एक रिपोर्ट जारी कर कहा है कि दूरसंचार कंपनियों पर पहले से ही कई बैंकों का बहुत सारा कर्ज होने और 5G स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए दूरसंचार कंपनियों को एक लाख करोड़ रुपये की बजाय अब 1.1 लाख करोड़ रुपये की रकम देनी पड़ सकती है। वहीं कुछ कंपनीयों को स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए उन्हें बैंकों से कर्ज भी लेना पड़ेगा। इस वजह से वजह से पैंसो का असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा।
इतनी हो सकती हैं कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियां वित्त वर्ष 2022-23 के दूसरी तिमाही में टैरिफ प्लान पर 20 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती हैं। मतलब जून 2022 से टेलिकॉम कंपनियां ग्राहकों पर महंगे रिचार्ज प्लान का बोझ डाल सकती हैं।
6 महिने पहले भी की गई थी बढ़ोत्तरी
देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनियों रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतों को करीब 6 महिने पहले यानी दिसंबर 2021 मे 20 से 25 फीसदी तक बढ़ाया था। जून में कंपनीयों के टैरिफ प्लान में इजाफा होने को बाद यह साल कि पहली और हाल की दूसरी बढ़ोतरी होगी।
यह प्लान मंहगे किये रिलायंस जियो ने
रिलायस जियो ने भी हाल ही में अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोत्तरी की है
Jio Phone Plan: Jio का 749 Plan हुआ महंगा, अब Unlimited Calling के लिए देने होंगे 899 रुपए – jio phone 749 plan new price hike 899 recharge paytm phonepe pic.twitter.com/Lm6P6oymcn
— Techopenion (@techopenion) June 5, 2022
रिलायंस ने अपने 155, 185 और 749 रूपये वाले रिचार्ज प्लान में बढ़ोत्तरी की है लेकिन ये जो तीन प्लान महंगे किए गए हैं वे जियो फोन के लिए किए गये हैं।
155 रुपये वाला प्लान में अब 31 रूपये बढ़ा कर इसे 186 रुपये का कर दिया गया है। साथ ही यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है और हर रोज 1 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
वहीं 185 रुपये वाले प्लान का रेट अब 222 रुपये कर दिया गया है यानी इस प्लान को खरीदने के लिए आपको 37 रुपये ज्यादा देने होंगे। इस प्लान पर 28 दिनों की वैधता के साथ हर रोज 2 जीबी डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कि सुविधा मिलेगी।
जियो का 749 रुपये का प्लान अब 899 रुपये का हो गया है। जियो फोन के इस प्लान की वैधता 336 दिनों तक मिलेगी और हर रोज 2 जीबी डाटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।