NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Ajab Gajab News: Maggie के चक्कर में पति ने दिया पत्नी को तलाक, जाने क्यों

Weird Divorce Cases: पति पत्नी में झगड़ा ना हो तो प्यार नहीं बढ़ता। लेकिन अगर वही झगड़ा ज्यादा हो जाए तो तलाख होने से कोई नहीं रोक सकता। कर्नाटक के बेल्लारी का मामला भी कुछ ऐसा ही है। जब पति अपनी पत्नी के हाथ की मैगी खा-खाकर (Couple Divorced Over Maggie) इतना परेशान हो गया की तलाक दे दिया।

बात दरअसल ये थी कि पत्नी को खाने के नाम पर सिर्फ मैगी पकाना ही आता था। मामला मैसूर प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट जज एमएल रघुनाथन (Judge M.L. Raghunath) ने याद किया और इसे मैगी केस(Maggie Case) का नाम दिया।


ये भी पढ़े- अगर नहीं कराया कुत्ते का पंजीकरण, तो घर से उठा ले जाएगा नगर निगम


कमाल है 2 मिनट में बनने वाली मैगी ने नए-नवेले शादीशुदा जोड़े का तलाक करवा दिया, क्योंकि बीवी को इसके अलावा न कुछ बनाना आता था और न ही वो सीखना चाहती थी। और आजकल की लड़कियां बोलती हैं हम क्यों सीखें खाना बनाना। खैर “It’s Her Choice”.

The New Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक एम एल रघुनाथ ने खुद बताया कि बेल्लारी में उनके पास ये केस आया था। वे मैट्रीमोनियल केसेज़ पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तलाक के केसेज़ पर बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मैगी केस में पति की शिकायत थी कि पत्नी को एक मैगी के अलावा कुछ भी पकाना नहीं आता। वो दुकान से राशन के नाम पर मैगी ही लाती है और सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक सिर्फ सूपी नूडल ही पकाती रहती है। इस केस में पति-पत्नी का रिश्ता हार गया और मैगी जीत गई। आखिरकार शादीशुदा जोड़े ने मैगी को लेकर तलाक ले लिया।