वाइफ और बेटी के साथ अपने स्कूल पहुंचे अंजिक्य रहाणे, देखे वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने वाइफ राधिका और बेटी के साथ अपने स्कूल का दौरा किया। जहां पर वह अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा करते हुए दिखे। वह मुंबई के डोंबिवली में स्तिथ अल्मा मेटर एसवी जोशी हाई स्कूल गए थे। रहाणे ने बुधवार को अपने स्कूल जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
वीडियो शेयर करते हुए अजिंक्य रहाणे ने लिखा कि, ”अपनी जड़ों (पुराने चीजों) का दौरा करना कुछ ऐसा है जो आपको जमीन से जोड़े रखता है। डोंबिवली में अपने परिवार के साथ था और यह जगह कितना भी बदल जाए, यह मेरे दिल में वही जगह रखता है।”
https://www.instagram.com/p/Ca327VZl6DA/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c6790edb-d6da-44fb-83d8-cdc771c671f1
रहाणे के साथ उनकी बेटी आर्या और पत्नी राधिका भी थे। वह उन्हें उस मैदान में ले गए, जहां पर उन्होंने क्रिकेट की बारीकियों को सीखा था। उन्होंने कहा कि, “मैं कई सालों से यहां आना चाहता था और आज ऐसा हो गया। मैंने क्रिकेट की शुरुआत यहां से की, इस स्कूल ने मेरा साथ दिया। स्कूल में अब कई बदलाव आ चुके हैं मगर यहां आकर अच्छा महसूस हुआ।”
इस वक्त अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में रहाणे ने शतक बनाया है। मगर उसके बाद वह दो बार जीरो पर आउट हो चुके हैं। इस साल आईपीएल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। भारत के पूर्व उप-कप्तान वर्तमान में चल रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाली टेस्ट टीम के सदस्य नहीं हैं।