चीनी विदेश मंत्री से अजीत डोभाल की दो टूक, कहा सीमा से सेना हटाए चीन, तभी होगी कोई बात
चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से उन्होंने तक़रीबन एक घंटे बातचीत की है। इस बातचीत के दौरान भारत ने कहा है कि बॉर्डर क्षेत्र के बचे हुए इलाकों में जल्द और पूरी तरह से सेना को हटाए जाने के बाद ही द्विपक्षीय संबंध वापस से रास्ते पर आ सकते है। उन्होंने कहा कि शांति बहाल करने से आपसी विश्वास बनाने में सहायता मिलेगी।
सकारात्मक बातचीत जारी रखने की आवश्यकता
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि भारत ने शांति को बहाल करने के लिए राजनयिक, सैन्य स्तर पर सकारात्मक बातचीत जारी रखने की आवश्यकता जताई है। अजित डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से कहा है कि हमे सुनिश्चित किया जाए कि मौजूदा कार्रवाई परस्पर और समान सुरक्षा की भावना का उल्लंघन नहीं करती है। दोनों देश एक ही दिशा में काम करें और बाकि मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाएं।
Need to take early&complete disengagement in remaining areas to allow bilateral ties to take their natural course.Continuation of present situation not in mutual interest. Restoration of peace will help build mutual trust:Sources on talks meeting b/w Chinese FM Wang Yi &NSA Doval pic.twitter.com/BilLsysIBq
— ANI (@ANI) March 25, 2022
अजित डोभाल को वांग यी ने चीन आने का निमंत्रण दिया
अजित डोभाल से बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए चीनी पक्ष ने उन्हें चीन का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है। न्योते पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए डोभाल ने कहा कि वह अभी चल रहे मुद्दों को सफलतापूर्वक हल करने के बाद चीन का दौरा कर सकते हैं।
https://twitter.com/ANI/status/१५०७२५७२९१९४२२०३३९३