NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चीनी विदेश मंत्री से अजीत डोभाल की दो टूक, कहा सीमा से सेना हटाए चीन, तभी होगी कोई बात

चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से उन्होंने तक़रीबन एक घंटे बातचीत की है। इस बातचीत के दौरान भारत ने कहा है कि बॉर्डर क्षेत्र के बचे हुए इलाकों में जल्द और पूरी तरह से सेना को हटाए जाने के बाद ही द्विपक्षीय संबंध वापस से रास्ते पर आ सकते है। उन्होंने कहा कि शांति बहाल करने से आपसी विश्वास बनाने में सहायता मिलेगी।

सकारात्मक बातचीत जारी रखने की आवश्यकता

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि भारत ने शांति को बहाल करने के लिए राजनयिक, सैन्य स्तर पर सकारात्मक बातचीत जारी रखने की आवश्यकता जताई है। अजित डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से कहा है कि हमे सुनिश्चित किया जाए कि मौजूदा कार्रवाई परस्पर और समान सुरक्षा की भावना का उल्लंघन नहीं करती है। दोनों देश एक ही दिशा में काम करें और बाकि मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाएं।

अजित डोभाल को वांग यी ने चीन आने का निमंत्रण दिया

अजित डोभाल से बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए चीनी पक्ष ने उन्हें चीन का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है। न्योते पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए डोभाल ने कहा कि वह अभी चल रहे मुद्दों को सफलतापूर्वक हल करने के बाद चीन का दौरा कर सकते हैं।

https://twitter.com/ANI/status/१५०७२५७२९१९४२२०३३९३