Breaking News
जहाँ रोका वहीँ बैठ गए अखिलेश, किसानों के समर्थन में निकाला था विरोध मार्च

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके समर्थकों ने रोड पर ही केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ धरना देना शुरू कर दिया। मालूम हो की आज अखिलेश यादव ने केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ लखनऊ में विरोध मार्च निकला था। तय कार्यक्रम के हिसाब से ये मार्च कन्नौज जाती। लेकिन उसके पहले ही अखिलेश को उनके समर्थकों सहित रोक दिया गया और उनके वाहनों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीज़ कर लिया।

मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे समर्थकों ने कई जगह विरोध प्रदर्शन किया। सरकार हमें ऐसे ही जेल में नहीं डाल सकती हमारे वाहनों को सीज़ कर लिया गया है, लेकिन विरोध जारी रहेगा।

अखिलेश ने ट्वीटर पर जताई नाराज़गी

अखिलेश यादव ने आज सुबह अपने ट्वीटर अकाउंट से भारत सरकार पर निशाना साधा। शेरों का उपयोग करके अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार की नीति दमनकारी है। इसके पहले उन्होंने ट्वीटर माध्यम से ही सभी से इस किसान यात्रा में शामिल होने कि अपील की थी।

मालूम हो कि किसान आंदोलन को लेकर देश में मोदी सरकार के खिलाफ नाराज़गी बढ़ती जा रही है। कल कई दलों और किसान संगठनों की तरफ से भारत बंद बुलाया गया है।