NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अपर्णा के भाजपा में जाने की खबरों को अखिलेश यादव ने बताया षड़यंत्र, भाजपा पर लगाया आरोप

सपा नेता मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के भाजपा में जाने की खबरों के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। अखिलेश ने कहा कि ये उनके परिवार की बात है और सब ठीक है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें हमारे परिवार की ज्यादा चिंता लगती है, जितने षड़यंत्र चुनाव में किए जा रहे वे सफल नहीं होने देंगे।

जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तारीख नजदीक आ रही है, नेताओं के पार्टी बदलने का दौर भी तेज हो गया है। हाल ही के दिनों में कई नेता और सिटिंग विधायकों ने भाजपा छोड़ सपा का रुख किया। इसी बीच सबसे ज्यादा चौंकाने वाली खबर रही अखिलेश के घर से। अखिलेश के छोटे भाई प्रतीक की पत्नी और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने की अटकलें हैं। इन खबरों पर विराम लगाते हुए सपा अध्य्क्ष अखिलेश यादव का कहना है कि ‘यह मेरे परिवार का मामला है और सब कुछ ठीक है।

वहीं अखिलेश यादव, अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने की खबरों को अफवाह बताते हुए कहा कि भाजपा को हमारे परिवार की ज्यादा चिंता है, लेकिन इसकी कोई जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बड़े-बड़े षडयंत्र और साजिश की जा रही हैं। लेकिन वे इसमें सफल नहीं होंगे।

बता दें इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपर्णा यादव से मुलाकात की थी और सपा से ही चुनाव लड़ने की सलाह दी थी। शिवपाल ने कहा कि वह पहले पार्टी के लिये काम करें, फिर कोई उम्मीद करें। साथ ही कहा था कि उनको समाजवादी पार्टी में ही रहना चाहिए।